Lakme Fashion Week: Aditi Rao Hydari looks spectacular in Royal Bride look on the ramp | Boldsky

2018-08-27 116

Bollywood actress Aditi Rao Hydari walk the ramp at Lakme Fashion Week 2018 for designer Jayanti Reddy's 'The Twilight Zone' autumn-winter 2018 line at the edition of the Lakme Fashion Week. Watch this video to see the beautiful bridal look of the actress.

#AditiRaoHydari #Jayanti Reddy #LakmeFashionWeek

रैंप पर अदिति ने हैवी गोल्डन इम्ब्रॉयडरी वर्क ब्राइजल लहंगे में एंटी ली जहां अदिति का एलिगेंस लुक देखने को मिला। लहंगे की शियर फुल स्लीव्स व कुर्ती की बेकलेस अदिति को और भी अट्रैक्टिल लुक दे रही। वहीं उनका शियर हैवी वर्क दुपट्टा उन्हें परफैक्ट मॉडर्न ब्राइडल लुक दे रहा था। अदिति ने ग्लोइंग मेकअप और रिच हेयरस्टाइल से अपने ब्राइड लुक को कंप्लीट किया।